Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ी फिल्म की हीरोइन एवं छत्तीसगढ़ राज्य की मिस यूनिवर्स पूजा टांडेकर से सौजन्य मुलाकात।
छत्तीसगढ़ राज्य में एक से बढ़कर एक कलाकार उभरते हुए नजर आ रहे हैं इनमें प्रमुख कलाकार हैं एवं छत्तीसगढ़ राज्य की मिस यूनिवर्स का नाम आता है पूजा टांडेकर।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ
पूजा टांडेकर से हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू सौजन्य मुलाकात की।
यह एक संयोग का विषय है हमारे ब्यूरो चीफ के द्वारा मुलाकात का एक जबरदस्त घड़ी था वह इस प्रकार से है छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला में काम किया है इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता डी के देवांगन से फोन पर बात हुई बात होने के बाद पूजा टांडेकर से मिलने हमारे संवाददाता मुलाकात करने पहुंच गए मुलाकात के दौरान पूजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की मिस यूनिवर्स चुनी गई चुनी जाने के पश्चात मैं इस वर्ष 2025 की नगरी निकाय की अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिला की हूं मगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से मेरा नामांकन निरस्त कर दिया गया क्योंकि मेरी आयु 25 वर्ष से कम था नामांकन फॉर्म भरने के समय।
पूजा के परिवार में पिताजी का कार्य है बूट पॉलिश करना माता का काम है सफल ग्रृहणी के रूप में कार्य संचालन करना।
पूजा की जन्म तिथि है 30 जनवरी 2000 को जन्म है पूजा के माता-पिता का नाम है छगनलाल दांडेकर माता का नाम संतोषी टांडेकर पूजा की अध्ययन कार्य अकलतरा के स्कूल में पढ़ाई लिखाई की है आर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा में पढ़ाई की है।
पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग करने का भी जुनून था जिसके अंतर्गत मॉडलिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य की मिस यूनिवर्स चुनी गई मिस यूनिवर्स चुने जाने के पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला फिल्म में काम करने का ऑफर आया ऑफर आने के पश्चात फिल्मों में कदम रखी फिल्म आखिरी फैसला में अपोजिट हीरोइन का काम की है और यह फिल्म प्रदर्शित हुआ था 2024 में।
पूजा का कहना यह भी था कि अगर मेरा नामांकन सही होता तो अकलतरा नगर पंचायत में उचित स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नल जल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य पेयजल की आपूर्ति करना गली का निर्माण कार्य करना सीसी रोड के माध्यम से गरीब महिला के लिए लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना करना मूल उद्देश्य था उनका यह भी कहना है कि मेरी माता जी एक मितानिन का कार्य करती है इससे उनका संपर्क सबसे ज्यादा है इसलिए मैं नगर पंचायत की अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिला की थी मगर मेरी आयु के कारण निरस्त कर दिया इसका मुझे अफसोस नहीं है।
पूजा टांडेकर डेकर का कहना यह भी है कि मैं एक व्यावसायिक परिवार से शिक्षित लड़की हूं और मुझे राष्ट्र सेवा करने का राजनीति में कदम रखने का मूल उद्देश्य था।
फिल्म आखरी फ़ैसला में मेरी रोल काफी अच्छी है क्योंकि ऑपोजिट हीरोइन का होना हर फिल्म में जरूरी होता है इसलिए मैं इस फिल्म में काम की हूं जो कि यह मेरे लिए अच्छी सौगात है।
हमारे ब्यूरो चीफ का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण प्रदर्शन एवं प्रमोशन जरूरी होता है इसलिए हमारे संवाददाता फिल्म आखिरी फैसला के शुभ मुहूर्त से लेकर प्रदर्शन तक अच्छी समाचार की समावेश किया करते हैं और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की खबर हमेशा लगाया करते हैं क्योंकि बहुत ही जरूरी होता है की छत्तीसगढ़ की फिल्म संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ वासियों को साझा करना जरूरी होता है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि 30 जनवरी 2000 को पूजा टांडेकर की जन्म हुई थी और आज 30 जनवरी 2025 को जन्म दिवस के अवसर पर सौजन्य मुलाकात होना यह एक ऐतिहासिक परंपरा साबित हुई हमारे संवाददाता एवं पूजा टांडेकर की जो मुलाकात हुई वह काबिले तारीफ है।
मीडिया परिवार की ओर से पूजा टांडेकर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करें जिस तरह से मिस यूनिवर्स में कामयाबी हासिल की और कंपटीशन को जीत लिया जिससे हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा नगर का गौरव का विषय बन चुका है इस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करना बहुत ही जरूरी है पूजा का कहना यह है कि आगे मैं भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी इसी आशा के साथ हमारे संवाददाता से जो मुलाकात हुई उसे साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।