Madhya Pradesh News छतरपुर तहसील अंतर्गत मौजा मातगुवां में साजिद मंसूरी ने किया बेशकीमती शासकीय जमीन पर कब्जा
खसरा नंबर 250,333,334,430 पर किया कब्जा

✍️रिपोर्टर राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
पटवारी की साठ गांठ से किया बेशकीमती जमीन पर कब्जा किसानों को आने जाने में हो रही परेशानी किसानों ने तहसीलदार अभिनव शर्मा से लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर। तहसील अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम मातगुवां में आजाद नगर मोहल्ले में खसरा नंबर 250,333,334, तथा 430 के लगभग रकवा 3 से 4 एकड़ शासकीय बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और पूर्व सरपंच अरविन्द्र राजपूत के द्वारा ढोलियनपुरा गांव के लिए एक कच्ची सड़क बनाई गई थी इस सड़क को साजिद मंसूरी छतरपुर निवासी ने मातगुवां हल्का पटवारी पन्ना लाल राजपूत से एक सांठ-गांठ करके शासकीय भूमि पर तार फैंसिंग कर रोड पर कब्जा कर लिया गया है जिससे क्षेत्रीय किसानों को एवं कृषि में प्रयोग किये जाने वाले कृषि यंत्रों को अपने-अपने खेतों तक ले जाने में समस्या जा रही है फैक्ट्री मालिक साजिद मंसूरी छतरपुर निवासी लगातार दे रहा ग्रामीणों को धमकी,सभी किसानों को झूठे केस में फंसा देंने की दे रहा धमकी किसानों ने लगाई न्याय की गुहार।




Subscribe to my channel