ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : “SNKP राजकीय महाविद्यालय में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का हुआ विमोचन “

ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना  राजस्थान

 

स्थानीय महाविद्यालय सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में जनवरी माह में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, माननीय श्री प्रेम सिंह बाजौर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व आयुक्त कॉलेज शिक्षा प्रो. के. आर. सिलोलिया, पूर्व प्राचार्य डॉ. बी. डी. वर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याण प्रसाद मीणा, प्राचार्य, डॉ. मंजू वर्मा, कमला मोदी राजकीय महिला महाविद्यालय, प्राचार्य, डॉ. मदन लाल मीना, राजकीय महाविद्यालय, पाटन व श्री पूरनमल मीणा व सुमित गुर्जर रहे। प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात् प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम सिंह बाजौर ने अपने उद्बोधन में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सेमिनार शिक्षा जगत के लिए आवश्यक होते हैं। आयोजन सचिव डॉ. ईश्वर चन्द ने बताया कि इस सेमिनार में देश व विदेश के विषय विशेषज्ञ भाग लेगें तथा इस दो दिवसीय सेमिनार में मानविकी वाणिज्य एवं विज्ञान व तकनीकी बहुविषयों पर नवाचारों एवं शोध कार्यों पर व्याख्यान आयोजित होंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. देवी प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सेमिनार के संयोजक प्रो. आर. सी. यादव, डॉ. हरिश कुमार, डॉ. हेमेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. प्रेमपाल यादव, डॉ. इन्द्राज मल यादव, डॉ. महेश कुमार बबेरवाल, प्रो. भवानी मल सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, पत्रकार व शहर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button