ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News : अटाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा
अटेली 26 दिसंबर खंड अटेली के गाँव अटाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लस्टर मुखिया एवं प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक विद्यालय सिलारपुर से मनोज कुमार जी मुख्यातिथि थे। अटाली विद्यालय से हेडमास्टर रत्न सिंह याडव एवं समस्त स्टाफ के अनुरोध पर प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के प्रांगण में समस्त स्कूल के स्टाफ व स्कूल के सभी बच्चों के पौधारापण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण व स्कूल का पूरा स्टाफ ,ओमप्रकाश ss मास्टर , रोशनलाल , रघुबीर PTI’ हरपाल, सुदेश कुमार उपस्थित रहे रहे।