Madhya pradesh News रात्रि 10 वजे तक शिक्षा विभाग की टीम ड्यूटी पर रही तैनात
रिपोर्टर मोहम्मद ख्वाजा मध्य प्रदेश
पलेरा केन वेतवा लिंक परियोजना का माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा खजुराहो में निर्धारित किये गए शिलान्यास के कार्यक्रम में लाडली बहनों एवम किसान भाइयों को खजुराहो तक लाने तथा ले जाने के लिये विकाशखण्ड के शिक्षकों को वाहन प्रभारी तथा जनशिक्षकों को वाहन रवाना करने के लिए तैनात किया गया था।जिले की सीमा जहां समाप्त होती है वहाँ ग्राम वेला में एक चेक पोस्ट बनाई गईं थी।चेक पोस्ट पर एक टीम ड्यूटी कर रही थी जिसका नेतृत्व वीआरसी भानुप्रकाश श्रीवास्तव स्वयं देख रहे थे। उक्त टीम में अनूप त्रिपाठी,अमित चतुर्वेदी, साकेत पाठक,ललित तिवारी, सत्य नारायण रिछारिया के साथ साथ जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारी थे। पूरी टीम ने भानुप्रकाश श्रीवास्तव के साथ सभी वाहनों को खजुराहो पहुंचने तथा शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात उनके अपनी अपनी पंचायत में सकुशल वापसी तक चेक पोस्ट वेला पर रात्रि में 10 वजे तक पूर्ण मुस्तेदी के साथ तैनात रहे।