Rajasthan News : भीलवाड़ा शहर में दूसरे दिन भी जारी रहा सफाई कर्मचारियों का विरोध
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में अनुभव प्रमाण पत्र में बदले गए नियमों को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगे को लेकर अपना काम को छोड़ कर मंगलवार से शुरू की गई हड़ताल जिसको बुधवार को दो दिन हो गई जिससे शहर में कई जगह साफ़ सफाई नहीं हो पाई अखिल भारतीय सफाई मज़दूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगे को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल का दूसरा दिन हो गया नगर निगम के सभी ग्यारह सौ सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं शहर में कही भी झाड़ू नहीं लगाया गया जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमने हमारी मांगे को लेकर जिला कलेक्टर नामित मेहता को ज्ञापन सौंपा था इस पर जिला कलेक्टर नामित मेहता ने सफाईकर्मचारियों को सीटी में ऑटो कीपर चलने को कहा था जिस पर बुधवार को शहर में ऑटो टीपर व लोडर , डंपर सुचारू रूप से चले थे चन्नाल ने बताया जिला कलेक्टर ने सरकार को सफाईकर्मचारियों का पक्ष मजबूती से रखा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगो का हल नहीं निकलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी