Chhattisgarh News “सोनाली सहारे की जीवनी ”
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को हॉलीवुड के रूप में भी जाना जाता है। वह फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। सोनाली साकेत महाराष्ट्र से आ कर छत्तीसगढ़ी उद्योग में अपना कदम रखा। उन्होंने महाराष्ट्र से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। जब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी भाषा नहीं बनी थी। सोनाली साकेत जी का सबसे मशहूर डायलॉग (ताय दारू पिथस का)
सोनाली सहारे विकी बायोडाटा
नाम – सोनाली सुखदाडा
जन्मतिथि- 04-जनवरी-1996
योग्यता – महाराष्ट्र में बीए फाइनल वर्ष पूरा किया गया
ईसाई धर्म की शुरुआत – ईसाई धर्म की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म बी.ए. सेकंड वर्ष
फिल्म – छत्तीसगढ़ी भाषा
सोनैल सहारे छत्तीसगढ़ फिल्मों की सूची
सोनाली साकेत एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। नवीनतम फिल्में जिनमें सोनाली साकेरा ने अभिनय किया है:-
मैं तुमसे प्यार करता हूँ (ई लव यू )
ससुराल
बीए द्वितीय वर्ष (बी.ए. सेकंड वर्ष)
करम के लेखा (करम के लेखा)
हमार परिवार नंबर 1 (हमर परिवार नंबर 1)
जोहार छत्तीसगढ़ (जोहर छत्तीसगढ़)
सोनैल सहारे नेट वर्थ
जानकारी उपलब्ध नहीं है
महान छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की महानायिका है सोनाली सहारे जो की टैलेंटेड हीरोइन है और चुलबुली है चुलबुली इसलिए कहा जाता है कि अच्छी तरह से रोल करना ही है आता है किसी भी प्रकार की अदाकारी हो अदाकारी इनकी प्रमुखता है उनकी सबसे अच्छी फिल्म अभी प्रदर्शित हुई थी आखिरी फैसला जो की काफी अच्छी फिल्म साबित तो नहीं हुई मगर इसमें एक अच्छी बहन की भूमिका अदा की है जिस तरह से भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन का पर्व होता है तो रक्षाबंधन के अवसर पर गाना बनता है उसे गाने पर इन्होंने अपनी चार चांद लगा दी।हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि सोनाली सहारे टैलेंटेड हीरोइन है जो की काफी अच्छी रोल करने में माहिर है कहा जाता है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुकृति चौहान है मुस्कान साहू है इस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में चार चांद लगाने का काम करती है सोनाली सहारे चुलबुली एवं नटखट अंदाज है इनकी किसी भी प्रकार की रोल हो अच्छी तरह से कर लेती हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाकर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रही है। कहां जाता है कि किसी न किसी कलाकार को किसी का सपोर्ट रहता है मगर सोनाली सहारे को किसी का सपोर्ट नहीं है अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में कायम है। सोनाली सहारे की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं मीडिया जगत की ओर से कलाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टैलेंटेड हीरोइन को मीडिया का भरपूर सहयोग रहेगा।