ब्रेकिंग न्यूज़
11 दिसंबर को अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन अपना हिंदी गीत तन्हा बॉलीवुड हंगामा और जैस रिकॉर्ड स्टूडियो पर करेगा रिलीज।
आने वाली 11 दिसंबर को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन अपना हिंदी गीत तन्हा रिलीज करेगा। जिस गीत के मुख्य कलाकार टिंकू वैद व संस्कृति जायसवाल हैं, यह गीत गायक सतीश शर्मा जी ने गाया है,और लेखक कंपोजर राहुल पासी जी ने इसको लिखा और कंपोज किया है।इस गीत का डायरेक्शन द लेजेंड्स आर एम एस ने किया है।और यह गीत 11 दिसंबर को बॉलीवुड हंगामा और जैस रिकॉर्ड स्टूडियो पर रिलीज होगा। इस गीत के असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान,शैलेश सेम,सनी पिंडवार हैं।इस गीत का प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन ने ही किया है।और इस का मुख्य अभिवादन बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया जी को किया।और जल्दी ही अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बॉलीवुड सिंगर के गीत बड़े लेबल पर रिलीज किए जायेंगें।और भी नई प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा।