ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : 31 दिसंबर तक नहीं कराया अगर ये काम तो, नहीं मिलेगा राशन, पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्टर सत्य नारायण नाई  बीकानेर राजस्थान

 

जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नया अपडेट। ई-केवाईसी करने की डेट फिर बढ़ी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है। इसकी अंतिम तिथि अभी तक 31 अक्टूबर थी। पर सभी इसका लाभ ले सकें इसलिए अब इसकी डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है। सुमित गोदारा ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।

अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। ऐसा होने के बाद राशन नहीं मिल सकेगा। सरकार लगातार सभी को ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर के बाद अब एक बार फिर डेट बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है। ई-केवाईसी प्रक्रिया का मकसद सिर्फ यह है कि केवल वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले। इस प्रक्रिया को सरकार इसलिए करा रही है कि जिससे अपात्र लोगों की पहचान हो सके। उन्हें इस योजना के लाभ से बाहर किया जा सके। राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने करीबी उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा। आधार कार्ड की एक प्रति जमा करनी होगी। साथ ही जिन लाभार्थियों के फिंगरप्रिंट नहीं हैं, उनकी ई-केवाईसी आईरिस स्कैनिंग के जरिए की जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button