Madhya Pradesh News : पानी की टंकी का होगा निर्माण जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन
रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिडं लहार मध्य प्रदेश
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन नगर में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता डॉ अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा जिला पंचायत निधि से पांच लाख रुपए राशि से हाट बाजार में पीने के पानी की टंकी के निर्माण का भूमि पूजन किया गया।मुख्य बाजार,राम मंदिर एवं सी एम राइज ( माध्यमिक विद्यालय) अमायन ऐसी प्रमुख जगह जहां पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या थी,यहां पानी पीने के लिए लोगों को गांव से बाहर पानी लेने जाना पड़ता था। माध्यमिक विंग में चार सौ छात्रों को पानी की व्यवस्था करना बहुत बड़ी मजबूरी थी,इसी जगह शुक्रवार के दिन बहुत बड़ी सब्जी मंडी का बाजार भी लगता हैं।
प्रमुख जगह पर स्वीकृत राशि का सदुपयोग कर डॉ अवधेश प्रताप सिंह ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। भूमि पूजन के अवसर पर नीतू सिंह सरपंच,ध्रुव भारद्वाज उपयंत्री,ब्रह्मा त्यागी सचिव,ब्रह्मकिशोर शर्मा,वीरेन्द्र सिंह,विजय सिंह,कप्तान सिंह, उपस्थित थे।