ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : वाराणसी मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ ठंड बढ़ने के आसार

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी। दिसंबर के शुरुआत में ही मौसम ने करवट ले ली है। वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, ठंड ने अब पूर्वांचल में तेजी से दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक वाराणसी में तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा, 7 से 9 दिसंबर के बीच शहर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। ठंड के बढ़ने के साथ ही लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। सर्दियों की इस दस्तक के साथ ही शहरवासियों ने गर्म कपड़े और रजाइयों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। बाजारों में गर्म कपड़ों और चाय-कॉफी की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button