Madhya Pradesh News नईगढ़ी पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपियों को 24घंटे के भीतर किया गिरफ्तार |

✍️रिपोर्टर प्रदीप कुमार मिश्र त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश
खबर विस्तार से -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री विवेक लाल के निर्देशन तथा एस डी ओपी मऊगंज श्री नबीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के द्वारा दिनांक 08/03/23को फरियादिया श्यामकली साकेत पति श्यामलाल साकेत उम्र 50वर्ष निवासी छुहिया थाना नईगढ़ी की रिपोर्ट लेख कराई की करीब बारह बजे दिन मेरे पति घर के बाहर चारपाई मे लेटे थे तभी आरोपियों के द्वारा पुराने जमीनी विवाद को लेकर मेरे पति के साथ गाली गलौज करमारपीट करने से मेरे पति श्यामलाल साकेत पिता रघुनंदन साकेत उम्र 55वर्ष निवासी छुहिया थाना नईगढ़ी की मृत्यु होने की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302.120बी क़ायम कर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए हमराह स्टाफ के साथ मिलकर आरोपियों को घेराबंदी कर 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है नाम पता आरोपी -(1)शिवांनंद साकेत पिता जगत धारी साकेत उम्र 36वर्ष निवासी छुहिया (2)आशीष साकेत पिता प्रेमलाल साकेत उम्र 30वर्ष दोनों निवासी ग्राम छुहिया थाना नईगढ़ी जिला रीवा मध्यप्रदेश के है