ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की महान अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक महान अभिनेत्री है शालिनी विश्वकर्मा जो की एल्बम से अपनी करियर की शुरुआत की थी और आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाकर रखी हुई है जो की एल्बम से इनकी शुरुआत हुई जो इस प्रकार से है। कहां जाता है सोन की नथनी एक एल्बम है या जो कि छत्तीसगढ़ के लिए जबरदस्त साबित हुई और इसी एल्बम के गीतों ने शालिनी विश्वकर्मा को आगे बढ़ने का मौका दिया साथ ही साथ अच्छी अभिनय करने में शालिनी अपनी भूमिका को बेहतरीन अंदाज के साथ प्रस्तुत करती है इस एल्बम में इतनी मिलियन मिली इनको प्रसिद्ध की अतिशयोक्ति अलंकार कहा जाता है। उनकी दूसरी एल्बम है झुमका यह भी एल्बम काफी अच्छे तरीके के साथ बनाई है जो की शिक्षाप्रद है पति-पत्नी के बीच की कड़ी को दर्शी है इस एल्बम में जो की काफी अच्छी लगती है।

तीसरी इनकी एल्बम है मोर समधिन इस एल्बम में शादी विवाह के संबंध में गाना गाई जाती है मोर संधि मोर संधि की बोल से यह भी काफी प्रसिद्ध हुई जो की काफी अच्छी लगी। इनकी एक और एल्बम है पर बुधिया इस एल्बम में शालिनी का जो पति बना रहता है वह किसी दूसरी औरत के चक्कर में बुद्धि का हो जाता है अपनी बुद्धि के हिसाब से काम नहीं करता जिसकी वजह से यह गाना बना और वैसे कहा जाए तो आजकल की दौड़ में हम सभी लोग पर बुद्धि में चलने वाले हैं इसलिए हम लोग भी पर बुधिया हो जाते हैं। अभी वर्तमान में जबरदस्त एल्बम है दुरूग की रानी यह अभी एल्बम धूम मचा रही है क्योंकि जिस प्रकार से शालिनी विश्वकर्मा इस एल्बम में इतनी नाच गाना की है जो की हमारे संवाददाता के दिल में बस गई है शालिनी विश्वकर्मा की इस एल्बम की गाना काफी मजेदार एवं मधुर संगीतों से सजाया गया है।निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है कि शालिनी विश्वकर्मा एक बेहतरीन अदाकारा है दुर्ग भिलाई की रहने वाली है जो की एल्बम की सफर से इनकी एक प्रसिद्ध फिल्म जो बनी है वह अभी प्रदर्शन के लिए बाकी है दंगल द बिरनपुर इस फिल्म के कलाकार पवन गांधी एवं शालिनी विश्वकर्मा श्याम पटेल कुणाल नायक के द्वारा अभिनीत फिल्म है निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी है अब फिल्मों की दौड़ से अपनी करियर को अच्छी खासी बन चुकी है। हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जिस कड़ी के अनुसार शालिनी विश्वकर्मा अपनी करियर की शुरुआत की थी वह आज इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि अच्छे-अच्छे एल्बम में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है किसी हीरोइन के प्रति ईर्ष्या द्वेष नाम की इनकी मन में भावना ही नहीं है हमारे संवाददाता भी शालिनी विश्वकर्मा के दीवाने हो चुके हैं क्योंकि जितनी भी एल्बम शाम को इन्होंने देखा सुना इनको काफी अच्छा लगा हमारे संवाददाता की मनोकामना है कि शालिनी विश्वकर्मा के आगामी जो भी एल्बम है उन एल्बम में काम करना चाहते हैं हमारे संवाददाता रोल करना चाहते हैं हमारे संवाददाता राकेश कुमार जी।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button