Rajasthan News जिले में एक साल में 509 कैंसर के मरीज नए आए
हर माह कैंसर के 43 मरीज आ रहे सामने जिले में अब तक 2614 लोगों में पाया गया कैंसर
ब्यूरो चीफ अल्ताफ हुसैन झालावाड़ राजस्थान
झालावाड़ जिले में लगातार बढ़ते कैंसर के मरीज जिलेवासियों के लिए चिंता का विषय है। जिले में पिछले तीन साल के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो मरीज बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। जिले में 2021 में 277 मरीज थे, वहीं 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 498 में हो गई। अब 2023 में 509 नए मरीज कैंसर के चिन्हित हुए है। जिले में हर माह करीब 43 नए कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं। लगातार कैंसर के बढ़ते मरीज जिले के लिए चिंता का विषय है, एसआरजी अस्पताल की कैंसर यूनिट में आए कुछ उदाहरण बताते हैं कि जागरुकता की कमी के कारण मरीजों का समय पर सही उपचार नहीं हो सका और कैंसर तीसरी-चौथी स्टेज पर पहुंच गया। इस बीमारी के होने के बाद भी समय पर सही उपचार से मरीज लंबे समय तक आम व्यक्ति की तरह साधारण जीवन जी सकता है। कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जाता है। कैंसर जागरुकता दिवस पर पेश है एक रिपोर 40 फीसदी तंबाखू का सेवन करने वाले- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की कैंसर यूनिट में आने वालों में कैंसर रोगियों में प्रमुख रूप से 40 फीसदी मरीज मुख व स्तन कैंसर से पीडि़त मरीज हैं।मुख के कैंसर में तंबाखू, गुटखा आदि का सेवन करते थे। जिन मरीजों को चेहरे व गले के कैंसर हुए हैं, उनमें से तो 80 प्रतिशत मरीज तंबाखू का सेवन करने वाले थे। कुछ मरीज ऐसे भी थे, जिन्हें मुंह या गले की जगह शरीर के अन्य भाग में कैंसर हुआ लेकिन उनकी हिस्ट्री से भी पता चला कि वे तंबाखू,गुटके, धूम्रपान आदि का सेवन करते थे।