Uttar Pradesh News प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल यूपी
सहजनवा गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में सीहापार स्थित एक ढाबे पर खड़ी बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह बस दिल्ली के बदरपुर से बिहार के यात्रियों को लेकर छठ पर्व मनाने जा रही थी। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री बस से उतरकर ढाबे पर भोजन कर रहे थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कैसे हुआ हादसा यह घटना उस समय हुई जब बाबा खाटू श्याम ट्रैवल्स की बस, जिसका नंबर BR-06/PF-1024 है, ड्राइवर द्वारा ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए रोकी गई थी। जैसे ही ड्राइवर और यात्री बस से बाहर निकले, अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सभी यात्रियों का सामान, जिसमें नगदी, जेवरात, और ज़मीन के कागज़ात शामिल थे, जलकर राख हो गए। इस हादसे के बाद यात्रियों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।