Uttar Pradesh News सड़क हादसे के दौरान दिखा अड्डा चौकी पुलिस का मानवीय चेहरा,घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
नौतनवां थाना क्षेत्र के रामनगर लारी चौराहे पर बुधवार शाम को हुई दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये,पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल यूपी
अड्डा बाजार चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे रामनगर लारी चौराहा पर दो बाइक सवारों में टक्कर हो गई इसमें बाइक सवार बैरवा बनकटवा निवासी अब्दुल रहीम (18) और रामनगर निवासी अक्षय कुमार (24) सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे अड्डा चौकी प्रभारी विवेक सिंह कांस्टेबल अनिल गौड़ ने घायलों के परिजनों को सूचना दिये और एम्बुलेंस की मदद से अब्दुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया जहां उनका ईलाज चल रहा है,वहीं अक्षय कुमार को परिजनों ने अड्डा बाजार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होता देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया चौकी प्रभारी ने बताया दुर्घटना ग्रस्त दोनो बाईकों को ग्रामीणों की मदद से चौकी में सुरक्षित रखवा दिया हैं वहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है अभी तक लोगों के सामने पुलिस का अमानवीय चेहरा ही सामने आया है। पुलिस को लेकर लोगों के मन में तमाम प्रकार की भ्रांतियां रहती हैं। लोगों को लगता है कि पुलिस केवल परेशान करने के लिए होती है लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस का एक दूसरा रूप भी है।
जिस रूप को देेखकर आप पुलिस की सराहना करने लगेंगे। सड़क हादसा होने पर पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। समय से उपचार मिलने के कारण सभी की जान बच गई। पुलिस के इस कार्य की सभी ने भूरि—भूरि प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि सभी पुलिसकर्मी यदि इसी तरह पूरी ईमानदारी और तत्परता से ड्यूटी करें तो पुलिस कभी बदनाम नहीं होगी।