ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News सी.सी. सड़क निर्माण के भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपये की लागत से सी.सी. सड़क निर्माण का भूमि पूजन आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल , जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राम बती भण्डारी , जिला भाजपा मंत्री बाबुल नाग , जिला मंत्री युवा मोर्चा चन्द्रकांत भंडारी, रितेश जोशी, मिटकू राम एवं सरपंच, सचिव, पंचगण, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि महेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, विधायक निधि से बनने वाली यह सी.सी. सड़क क्षेत्र के ग्रामवासियों को आवागमन में सहुलियत प्रदान करेगी और सड़क की गुणवत्ता बेहतर होने से गांव में विकास की नई राह खुलेगी। “ग्रामवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके पूरा होने से गांव के विकास में और गति आएगी।” वहीं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी क्षेत्रीय विकास पर जोर दिया और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button