ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News वड़ोदरा सहर के होटल ओर रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने से पहले सावधान रहें
ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिकंदर सिंधी वडोदरा गुजरात
वड़ोदरा शहर के नगर निगम की मुख्य कचेरी के सामने आयी हुई एक होटल जिसका नम हे होटल गुरुकृपा के एक ग्राहक के खाने मे कीड़ा-जिवात निकला ग्राहक ने नगर निगम के ऑफिशली ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए फरियाद की जिसकी आवेज मे फ़ूड ओर खाध सेफ्टी आधिकारिक होटल मे चेकिंग के लिए गये ओर खाने का ओर दूसरी वस्तु के सेम्पल ले कर सीडयूल-४ की नोटिस जारी किया ओर ७ दिन का नोटिस का जवाब देने का होटल मालिक को समय दिया ओर ७ दिन के भीतर मे जवाब नही दे पाएंगे तो होटल के संचालक के विरोध मे कायदेसर की कार्यवाही की जाएगी ऐसा फ़ूड ऑफिसर ने बताया।