Chhattisgarh News छठ व्रतियाें काे लोक आस्था के प्रतीक छठ महापर्व की बधाई व शुभकामनाएं – रजनीश पानीग्राही
रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
बस्तर जिले के भाजपा काेषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने लोक आस्था के प्रतीक चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर व छठी मईया से समस्त छठ व्रतियाें के परिवाराें को सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्हाेने कहा कि पहले दिन व्रती महिलाएं इंद्रावती नदी व गंगा मुंडा, दलपत तालाब में स्नान कर नहाय-खाय विधान पूरा कर आज बुधवार काे खरना विधान संपन्न किया इसके साथ ही छठ व्रतियाें का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। गुरुवार 7 नवंबर को डूबते तथा शुक्रवार 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पर्व संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि सूर्य देवता की आराधना करने से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं। यह पर्व हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है। भगवान भास्कर एवं छठी मइया सभी छठ व्रतियाें की मनोकामना पूर्ण करें।