ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh news जागरूकता अभियान से लौट रहे आरपीएफ की गाड़ी का हुआ भीषण हादसा

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा गोंडा उत्तर प्रदेश

मनकापुर(गोण्डा)वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेकने को लेकर लोगो को जागरूक करने गयी रेलवे सुरक्षा बल टीम की सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को स्कोर्पियो चालक ने ठोकर मार दिया।ठोकर लगने से बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
रेलवे सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक श्यामराज अपनी टीम उप निरीक्षक रामपाल सिंह, अजय मल विजय कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह के साथ बंदे भारत ट्रैन पर आये दिन होने वाले पथराव को लेकर रेलवे लाइन के आसपास गांव के लोगो को जागरूक करने के लिए मसकनवा रेलवे लाइन के अगल-बगल गांव के लोगो को जागरूक करने के लिए गए थे मसकनवा से लौटते समय मनकापुर मसकनवा मार्ग पर भरहू गांव के मोड़ के पास जरूरी फोन आ जाने पर रोड के किनारे गाड़ी लगवाकर बात करने के लिए रुके थे कि मसकनवा कि तरफ से तेज रफ्तार से जा रही बाइक को बचाने के चक्कर मे स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर रेलवे टीम की बोलेरो में ठोकर मार दिया जिससे बोलेरो में सवार प्रभारी निरीक्षक व उनके साथ बैठे जवान सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी सहित पलट गए।घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल गाड़ी से रेलवे टीम के जवानों को बाहर निकाला जिसमे सभी को मामूली चोट आई है।वही स्कोर्पियो को स्थानीय थाने की पुलिस ने सूचना पर अपने कब्जे में ले लिया है।वही कोतवाल सन्तोष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर स्कोर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है रेलवे प्रभारी निरीक्षक के चालक कृष्णा गिरी की तहरीर पर स्कोर्पियो चालक रामविलास पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम तालागंज थाना छपिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button