ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News डीएम व एसएसपी ने छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

रिपोर्टर बृजेश कुमार देवरिया उत्तर प्रदेश

गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर राप्ती नदी के राजघाट (रामघाट ) गोरखनाथ मंदिर के मानसरोवर का अपने सहयोगियों नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा के साथ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज मंगलवार को छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा डीएम व एसएसपी ने लिया। उन्होंने राप्ती नदी के राजघाट पर बने रामघाट गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर घाट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने घाटों पर चल रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में जाना व संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।डीएम ने घाटों पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था, घाटों की बैरिकेडिंग की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमें, प्रशिक्षित गोताखोर, और नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, कि छठ पर्व पर कई श्रद्धालु पूरी रात घाटों पर रुकते हैं, ऐसे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होना अनिवार्य है। इसके लिए जनरेटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए ताकि रात में पर्याप्त प्रकाश बना रहे। उन्होंने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग की जांच की और श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से घाटों की लगातार निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने pYe दिए गए दायित्वों का अधिकारी व कर्मचारी पूरा पालन करेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button