ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News शेर जंगल छोड़ गांव शहर के भ्रमण पर खेतों में

रिपोर्टर सुनील कुमार मेहरा मध्य प्रदेश

किसान मजदूर ने -जाना छोड़ा पाटनी, रानीपुर बाग पिपरिया, नागिन मोड पर दिखा शेर शहर गांव में मौज मस्ती करता देखा गया शेर वन विभाग पजें के निशान से ढूंढ रहा है शेर को खेत में खड़ी है फसल किसान मजदूर ने खेत जाना छोडा शिखर पुंज बाड़ी। वन परिक्षेत्र सिंघोरी अभ्यारण के सीमा क्षेत्र के गांव और शहर में जंगल के राजा शेर विचलन कर रहा है सोशल मीडिया पर जंगल के राजा की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना चाहता है इसमें जंगल के राजा शेर खुद ही जैसे वीडियो का लोगों को न्योता दे रहे हैं यह वीडियो बाड़ी अभ्यारण का बताया जा रहा है मुकाम नागिन मोड है जंगल के राजा गांव रानीपुर एवं दो अन्य ग्रामीण अंचलों में खेतों में भ्रमण करते हुए काफी तस्वीर वायरल हो रही है लेकिन वन विभाग की टीम शेर की तलाश में है और शेर के अनेक वीडियो एवं तस्वीर आम लोगों के पास पहुंच चुकी है इन दिनों ग्रामीण अंचलों में धान की फसल खेतों में खड़ी है और किसान रात भर टपरिया बनाकर खेतों में रात बीता रहा है ग्रामीण अंचलों में इन दिनों दहशत का माहौल देखा जा रहा है बालाबाड़ी क्षेत्र में जंगली जानवर में शहरी क्षेत्र में लंबे समय से आवक होने के कारण किसानों एवं मजदूर और गरीबों में दहशत का माहौल बना रहता है अभी ग्रामीण अंचलों में एवं नागिन मोड पर जिस तरीके से जंगल के राजा ने उपस्थिति दर्ज कराई है लगभग 6 महापूर्व जंगल के राजा ने बालाबाड़ी कला में आवक दर्ज कराई थी लेकिन वन विभाग और वन विभाग का अमला पूरे पूरे समय शेर को खोजता ही रहा और आज भी खोज ही रहा है जबकि वन विभाग के पास एक्सपर्ट टीम होने के बाद विभाग काम अधिकारियों के साथ ग्रामीण अंचल में शेर को ढूंढ रहा है जानकारी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है लेकिन बताया जाता है कि शेर की दिशा की पहचान उसके पंजे से की जाती है लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है जिससे लोगों में देशात का माहौल बना हुआ है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button