Rajasthan News आबू रोड के आस पास क्षेत्रो मे संत आशाराम बापू के साधको द्वारा हरिनाम संकीर्तन यात्रा आज बड़े उल्हास के साथ निकाली गई।
रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान
आबूरोड पूज्य संत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से योग वेदान्त सेवा समिति बाड़मेर, राजस्थान समिति सूरत के तत्वावधान में योग वेदांत सेवा समिति आबू रोड द्वारा आस-पास क्षेत्रों मे भव्य भक्ति जाग्रति हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन 4 नवम्बर को किया गया| साथ ही मानपुर हाउसिंग बोर्ड में प्रभात फेरी निकाली गई। समिति प्रवक्ता ने बताया कि कीर्तन यात्रा आबू रोड से प्रारंभ होकर रेवधर, मंदार होते हुए वासदा मे समापन हुआ| गोगुंदा में हजारों में भंडारे का आयोजन पूरा करके आज आबू रोड से सात दिवसीय कीर्तन यात्रा का प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति जोधपुर में होगी। यात्रा का उद्देश्य समाज को भगवन्नाम जप व कीर्तन की महता से अवगत कराना है क्योंकि पाश्यात्य सभ्यता की चकाचौंध से प्रभावित होकर मानव सनातन संस्कृति के गूढ रहस्यों को भूलता जा रहा है| कीर्तन यात्रा मे संत-महापुरुषों के विग्रहों से सुसज्जित वाहन तथा सैकड़ों पैदल हरिनाम कीर्तन करते हुए साधक भाई-बहन शामिल हुए।