Chhattisgarh News धर्म नगरी नगर पंचायत तुमगांव में धूमधाम से मनाया गया दीपावली गोवर्धन पूजा उत्सव नगर के सुख समृद्धि हेतु लक्ष्मी माता गौरा गौरी का किया गया पूजन सर्व यादव समाज के नेतृत्व में पारंपरिक राउत नाचा की रही धूम-धर्मेन्द्र यादव
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा
धर्म नगरी नगर पंचायत तुमगांव में प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी दीपावली पर्व बड़े धूमधाम व शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया सभी भाईचारे के साथ एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुह मीठा किया पूरे नगर में दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया और प्रभु श्री राम माता लक्ष्मी का पूजा अर्चना किया गया फटाखो की गूंज और लाइट आकर्षण का केंद्र बना रहा तथा पुराना गौरा गौरी चौक में समिति द्वारा लक्ष्मी माता व गौरा गौरी का स्थापना कर नगर के विकास सुख समृद्धि के लिए मनोकामना मांगा गया एवम सर्व यादव समाज व नगर के किसान भाइयों नगरवासियों द्वारा भव्य गोवर्धन पर्वत पूजा कार्यक्रम सहाड़ा देवता में गौ माता का पूजा अर्चना कर खीर प्रसाद वितरण कर तथा नगर के सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान कर एकता के साथ सर्व यादव समाज द्वारा भव्य गोवर्धन पूजा किया गया पारंपरिक राउत नाचा की रही धूम तथा माता लक्ष्मी का भव्य विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया व नगरवासियों के लिए पुराना गौरा गौरी चौक समिति द्वारा भंडारा रखा गया सभी ने नगर की विकास समृद्धि सुख शान्ति की मनोकामना माँगी यह जानकारी नगर के सक्रिय युवा पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव ने दी