Uttar Pradesh News वाराणसी काशी में नि:शुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत…
रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आज काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति और तेलंगाना राज्य की सामाजिक संगठन मनचला शंकर अय्पा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पवन चौधरी और चेयरमैन मनचला ज्ञानेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से काशी में जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए नि:शुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत लोगों को शव के अंतिम संस्कार के लिए वाहन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनचला ज्ञानेन्द्र, अट्टापु केशवलु, केशव जालान,पवन चौधरी और अन्य प्रमुख लोगों ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस सेवा का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8960574743 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर तेलंगाना से आएं ज्ञानेंद्र जी ने बताया कि जल्द ही जरूरतमंदों के लिए अन्न क्षेत्र और धर्मशाला की सुविधा भी शुरू की जाएगी जिससे लोगों को और अधिक लाभ मिल सकेगा।