ब्रेकिंग न्यूज़

Chattisgarh News फूलों की घाटी कही जाने वाली केशकाल की यह घाटी अब धूल की घाटी बन गई

रिपोर्टर रमाशंकर श्रीवास्तव छत्तीसगढ़

कांकेर । बस्तर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट में लगातार जाम लग रहा है। इस वजह से हर दिन घाट के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। घाटी में उड़ रहे धुल के गुब्बार से राहगीर काफी परेशान हैं। फूलों की घाटी कही जाने वाली केशकाल की यह घाटी अब धूल की घाटी बन गई है। उल्लेखनीय है कि, दिपावली से पहले केशकाल घाट के मरम्मत का काम शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो सका है। घाटी में लगातार जाम लग रहा है। इससे दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है। धूल और प्रदूषण से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी घाटी में जाम लगने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केशकाल पुलिस वन वे कर मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, ओवरटेक के कारण या फिर गाड़ी खराब होने की स्थिति में सड़क पर जाम लग रहा है। पुलिस ओवरटेक करने वालों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जाम लगने के कारण इस मार्ग में फिलहाल आवाजाही बाधित हो गई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button