ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम को फूल मालाएँ पहनाकर कर दी गई विदाई

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

बिंदकी/फतेहपुर,05 नवम्बर।कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर के स्थानांतरण होने पर उन्हें फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई । इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। आज मंगलवार को बिंदकी कोतवाली परिसर में सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम को फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई। कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर रहे सत्यदेव गौतम का पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने फतेहपुर जनपद के ही खागा कोतवाली में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर ही स्थानांतरित किया है। इसी के चलते सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम का मंगलवार को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया और उन्हें विदाई दी गई। सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम ने कहा कि बिंदकी कोतवाली में तैनाती के दौरान उन्हें जो प्यार इसने सम्मान व सहयोग मिला है उसे हमेशा हमेशा याद रखेंगे। कोतवाली प्रभारी नीचक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं वह अपने दायित्वों का निर्माण जिम्मेदारी से करते हैं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर यश करण सिंह सब इंस्पेक्टर नीरज मोर सब इंस्पेक्टर अंकुर कैथवास सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार व एस के सरोज आदि मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button