ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग हजारों रुपए की संपत्ति जली

आग बुझाने के लिए पानी डालते समय एक युवक करंट की चपेट में आया

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

बिंदकी/फतेहपुर,05 नवम्बर।चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ लग गई सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची आग को पूरी तरह से बुझाया गया जानकारी होने पर कस्बा लेखपाल भी मौके पर पहुंचे नगदी व सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कजियाना में मंगलवार की दोपहर को चूल्हे की चिंगारी से समीम के घर में आग लग गई । आग लगने से नगद रुपए चारपाई बिस्तर कपड़े अनाज सहित हजारों रुपए की संपत्ति जल गई आग लगने की घटना की सूचना पर सभासद मोहम्मद एहसान उर्फ पप्पू साह मौके पर पहुंचे । उन्होंने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तथा कस्बा लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव को भी सूचना दिया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद लोगों की मदद से आपको बुझाया जा सका तब तक ₹50000 नगद चारपाई बिस्तर अनाज कपड़े सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई कस्बा लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव ने आज की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया । बताया जाता है कि समीम की पुत्री नाजिया घर के अंदर खाना बना रही थी तभी चूल्हे के चिंगारी से आग लग गई आग बुझाने में पानी डालते समय गृह स्वामी समीम का 20 वर्षी पुत्र अयान करंट के चपेट में आ गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button