ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया कलेक्टर ने माहिष्मति घाट में नामकरण का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया। उन्होंने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में स्थल चिन्हित कर पंचचौकी महाआरती आयोजित करने के लिए मंच बनाने के निर्देश दिए। एकादशी से माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालु और मंदिर समितियों के प्रमुख शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में श्रद्धालुओं और नागरिकों को नर्मदा नदी में साबुन से नहीं नहाने और कपड़े नहीं धोने के निर्देश दिए। जिससे नर्मदा नदी का जल साफ व स्वच्छ प्रवाहित होता रहे। उन्होंने इसके लिए माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। अब नर्मदा नदी के माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में प्लास्टिक, साबुन और गंदे कपड़े धोने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध थाना कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) से भिखारियों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में रोजाना साफ-सफाई और प्रकाश का प्रबंध होगा। अस्त-व्यस्त फैली हुई विद्युत तारों को व्यवस्थित ढंग से स्थापित की जाएगी। अपूर्ण व अधूरी दीवारों को पूर्ण कर पुताई होगी। उन्होंने नर्मदा नदी के तट पर स्थित घास और काई को साफ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में नामकरण का बोर्ड लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button