ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News सापोन गांव में 30 किलो वजन का 12 फूट लंबा निकला अजगर।

रिपोर्टर प्रमोद कुमार लोधी टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

अमर सिंह लोधी जो कई वर्षों से लगातार जीवों को बचाने का प्रयास कर रहें जहां भी लोग उन्हें सूचना देते हैं वहां तुरंत ही अपना निजी खर्चा करके रेस्क्यू के लिए पहुंच जाते हम सभी जानते हैं कि सांप में कितना ज़्यादा ज़हर होता हैं अगर व्यक्ति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती लेकिन अमर सिंह लोधी उसके बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों को बचाने का प्रयास लगातार कर रहें हैं हम सभी को उनका हौंसला अफजाई करना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहें अमर भाई ने हालही टीकमगढ़ जिले के सापौन निवासी मुन्नालाल अहिरवार के खेत पर बने मकान के पास 12 फीट लंबा, 30 किलो वजन का अजगर सांप खेत में बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी। स्नेक सेवर अमर सिंह लोधी रेस्क्यू टीम के साथ अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है। अमर सिंह लोधी लगातार ही जीवो को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहें है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button