ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आज दिनांक 05/11/2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल  यूपी

मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को दिया और मांग किया कि गडौरा चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों का करोड़ो रूपए बाकी है जो मिल मालिक द्वारा किसानों का बकाया गन्ने का मूल्य भुगतान नहीं किया गया जिससे किसान काफ़ी परेशान है समस्या को देखते हुए तत्काल गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान किया जाए और कई वर्षों से गेडौरा चीनी मिल बंद है मिल बंद होने के कारण क्षेत्र के किसानों को अपना गन्ना दुसरे जिले में तथा नेपाल के मिलो पर गिराने को मजबूर है या सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर है किसानों को गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा अगर मिल चालू रहता तो किसानों का गन्ना आसानी से गिरता मिल बंद होने से क्षेत्र के किसान काफ़ी दुखी है किसानों के परेशानी को देखते हुए तत्काल बंद चीनी मिल चालू कराई जाए प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव,अलगू चौधरी, खुर्शीद मलिक, दशरथ, विजय, विद्यासागर, समसुदूदीन, गीता, रेखा, सलहंती, आबिद अली, राम अचल, आमानुल्लाह, मुर्तुजा, विशाल, अली मुहम्मद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button