ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News पुलिस थाना जवाजा की बडी कार्यवाही, 46,600 रूपये के जाली नोट बरामद, एक आरोपी गिरफतार

रिपोर्टर राजुदास वैष्णव रायपुर मारवाड़ ब्यावर राजस्थान

झुंठा ब्यावर / रायपुर – जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र शर्मा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत्त ब्यावर राजेश कसाना के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना जवाजा महादेव प्रसाद उप निरीक्षक ने टीम सहित कार्यवाही करते हुए जाली नोटों की खेप जब्त की व एक आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना विवरण- दिनांक 04.11.2024 को थानाधिकारी जवाजा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम देवखेडा का एक व्यक्ति जो ई मित्र चलाता है उसके पास जाली नोट हैं। इस सूचना पर थानाधिकारी जवाजा ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम सहित कार्यवाही की तो सूचना के अनुसार उक्त व्यक्ति के पास जाली नोटों की खेप मिली। इस पर जाली नोटों को जब्त किया जाकर आरोपी सुरेश नाथ को गिरफतार किया जाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी सुरेश नाथ से 100 रूपये के 50 लोट व 200 रूपये के 208 जाली नोट बरामद किये गये। जाली नोट आरोपी तक कैसे पहुंचे जिसके बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है व आरोपी के सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें दबिशे दे रही है। गिरफतार मुल्जिम का नाम: सुरेश नाथ पुत्र श्री त्रिलोक नाथ उम्र 25 साल निवासी गांव देवखेडा पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर।

पुलिस टीमः –

1. महादेव प्रसाद उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर

2. मोहनलाल हैड कानि० 180 पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर

3. अनिल कुमार कानि० 1640 पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर 4.

विजय कुमार कानि० 2704 पुलिस जवाजा जिला ब्यावर

5. जितेन्द्र कुमार कानि० 2507 पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर 6. श्री तोगेश कुमार कानि० 3089 पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर

7. प्रहलाद कानि 1072 पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button