Chhattisgarh News सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में लगाया जाली विवाह प्रमाणपत्र, पांच प्रेमी जोड़ों पर एफआईआर।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा
सुरक्षा प्राप्त करने के लिए फर्जी विवाह प्रमाण पत्र लगाकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले प्रेमी जोड़ों की करतूत का खुलासा हुआ है। शक होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पुलिस ने पांच प्रेमी जोड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में फर्जी विवाह प्रमाणपत्र लगाने के मामले में पांच प्रेमी जोड़ों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह अमरोहा, बिजनौर, सुल्तानपुर, संभल व मध्य प्रदेश के रीवा जिले से संंबंधित हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में विवाह प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर उनके खिलाफ कैंट थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। कीडगंज थाने में तैनात दरोगा आलोक रंजन ने तहरीर में बताया कि रूबी सैनी पत्नी राजू सैनी पुत्री कृपाल सिंह निवासिनी ग्राम पतेई खलसा जनपद अमरोहा व राजू सैनी पुत्र परम सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना ददौली जिला अमरोहा ने आर्य समाज कृष्णा नगर (संबद्ध कार्यालय वेद मंदिर मधवा पट्टी खरकौनी नैनी) के पुरोहित संतोष कुमार शास्त्री की ओर से दो अगस्त 2024 को विवाह संस्कार कराया जाना उल्लिखित करते हुए प्रमाण पत्र लगाया। जांच में पुरोहित व मंत्री उमाशंकर ने प्रमाणपत्र उनकी संस्था की ओर से निर्गत नहीं किए जाने की बात कही।विज्ञापन इसी तरह शिवानी मिश्रा पत्नी अमन कुमार द्विवेदी पुत्री संतोष कुमार मिश्रा निवासिनी ग्राम नौखंडा तहसील त्योथर जिला रीवा मध्य प्रदेश, अस्थाई पता वार्ड नंबर 03 गुड़िया तालाब शंकरगढ़ प्रयागराज व अमन कुमार द्विवेदी पुत्र सतानंद द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 03 गुड़िया तालाब शंकरगढ़ ताला प्रयागराज की ओर से प्रस्तुत विवाह प्रमाणपत्र भी फर्जी होने की बात सामने आई। पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा तीसरा मामला कोतवाली के चौक स्थित आर्यसमाज मंदिर से संबंधित है। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विवेक कुमार यादव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मनु कुमारी पुत्री चरनसिंह निवासिनी रायपुर खादर थाना चदपुर जनपद बिजनौर व पंकज कुमार पुत्र मदनपाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर खादर पोस्ट गंधोरे थाना चदपुर जनपद बिजनौर का विवाह प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया। एक अन्य अंशू पुत्री तेजपाल निवासिनी इसापुर सुनवारी, थाना नखासा जनपद संभल व संकित पुत्र करम सिंह निवासी ईशापुर सुनवारी थाना नखासा जनपद संभल की ओर से 30/08/2024 को विवाह कराए जाने संबंधी प्रमाणपत्र भी जांच में फर्जी पाया गया। इसी संस्था के नाम से एक अन्य प्रेमी युगल की ओर से हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया विवाह प्रमाणपत्र भी फर्जी पाया गया। जांचकर्ता ने पुलिस को बताया कि रोशनी पुत्री रविन्द्र निवासिनी जगदीशपुर अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर व संजीव पुत्र राधाचरन निवासी कुरीराम फरीदपुर खुशहाल जनपद संभल ने आर्यसमाज चौक प्रयागराज से विवाह संस्कार कराया जाना बताया था। जांच में यह फर्जी पाया गया। कैंट पुलिस ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। विवेचना की जा रही है