Madhya Pradesh News थाना ईशानगर पुलिस ने रात्रि भ्रमण के दौरान 10 पेटी, 90 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कुल संपत्ति कीमत साढ़े 5 लाख रुपए किए जप्त
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब संग्रह विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है। रात्रि भ्रमण के दौरान थाना ईशानगर पुलिस को नौगाँव रोड से ग्राम नदगांय तरफ अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर बोलेरो वाहन तेज गति से निकली, संदेह के आधार पर पीछा कर रोका गया। बोलेरो वाहन में बैठे चार व्यक्ति गेट खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी पहचान की गई। वाहन की तलाशी लेने पर 10 पेटी, 500 क्वार्टर अवैध शराब मात्रा 90 लीटर देसी प्लेन लेमन मदिरा मिली। अवैध शराब 90 लीटर कीमत करीब 35000 रुपये, एवं प्रयुक्त वाहन बोलेरो सहित कुल संपत्ति कीमत साढ़े 5 लाख रुपए जप्त किया गया। अवैध शराब परिवहन में संलिप्त 4 आरोपी1. छोटे राजा उर्फ विपेन्द्र सिंह बुंदेला
2. राजवेंद्र उर्फ जज सिंह बुंदेला
3. केशु राजा
4. सरी यादव
निवासी ग्राम नदगांय कला थाना ईशानगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईशानगर उनि शैलेन्द्र सक्सेना, सउनि धर्मेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. राजेन्द्र प्रजापति , जगवेन्द्र सिंह परिहार, रतिराम प्रजापति, आर. भूपेन्द्र सिंह, गुमान, सतीष, नरेन्द्र, मनीष यादव, म.आर. शिवानी पुरोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही