ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News आज से नहाय- खाय के साथ प्रारंभ होगा सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महाव्रत।
रिपोर्टर सुभाष चंन्द्र सोनभद्र,उत्तर प्रदेश
म्योरपुर/सोनभद्र। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अभी से ही पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। विभिन्न जगहों पर छठ गीत से पुरा माहौल गुंजायमान होने लगा है, सुर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व आज मंगलवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा। बुधवार को खरना होगा, गुरुवार को व्रती पुरे दिन और पुरे रात उपवास रखकर अस्ताचल गामी भगवान सुर्य को अर्ध्य दानकर पुरी रात आराधना कर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दान कर व्रत समापन करेंगी।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खंता पिकनिक स्पॉट के छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठ घाट की साफ सफाई मैं जुटे हुए हैं। छठ पूजा के लिए घाट कों स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है। छठ घाट की साफ सफाई अंतिम चरण में है, छठ घाट के साथ-साथ घाट तक जाने वाले रास्ते को भी सफाई की जा रही है।