ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वाराणसी पति ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, आरोपी फरार

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी उत्तर प्रदेश ज्योतिषी की वजह से परिवार को लगा दिया ठिकाने वाराणसी। जिले के भदैनी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में पत्नी नीतू गुप्ता (45), दो बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25) और सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) शामिल हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।इस मर्डर की जानकारी मंगलवार दोपहर किराएदारों को हुई जब वे संदिग्ध हालात देखकर पुलिस को सूचित करने पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और किराएदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस राजेंद्र के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। पहले भी कर चुका है दो लोगों की हत्याजानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र इससे पहले अपने पिता और एक सुरक्षा गार्ड की भी हत्या कर चुका है। किराएदारों के मुताबिक राजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। राजेंद्र किसी दूसरी महिला से शादी करने की योजना बना रहा था और एक ज्योतिषी ने उसे बताया था कि उसकी तरक्की में उसकी पत्नी बाधा बन रही है। इसी वजह से उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद राजेंद्र की बुजुर्ग मां भी मौके पर पहुंचीं लेकिन वे अधिक उम्र के कारण ठीक से बोल नहीं पा रही थीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button