Rajasthan News राजस्थान उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह सहित 14 नेताओं ने थामा BJP का दामन
राजस्थान उपचुनाव से पहले कांग्रेस के 14 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। इसमें पूर्व जिलाअध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी भी शामिल हैं।
ब्यूरो चीफ अल्ताफ हुसैन झालावाड़ राजस्थान
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच राजाराम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादूराम कुदण, यूथ कांग्रेस से मनमोहन चौधरी, विजेंद्र बसवाणा, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह गौड, तेजाराम चौधरी के साथ कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव, श्रवण विश्नोई, सुखराम प्रजापत, अमृताराम जाजडा, आदुराम लेगा, काजी अतेशानुद्दीन तथा सवाईमाधोपुर से पार्षद असीम खां ने भाजपा में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कामों से प्रभावित होकर कई नेता बीजेपी का दामन थामने लगे हैं। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी सहित 14 नेता भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर और सवाईमाधोपुर के कांग्रेस के इन नेताओं को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। राठौड़ और प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में नागौर की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नागौर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी ने सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व सदस्यों के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की।