Madhya pradesh News टीकमगढ़ के थाना बलदेवगढ़ क्षेत्र में रात्रि के समय मोटर साइकिल से मवेशी टकरा जाने से घायल हुए व्यक्ति को डायल-100 एफ आर व्ही ने उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया
रिपोर्टर मोहम्मद ख्वाजा मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा डायल 100वाहन की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को डायल हंड्रेड पर प्राप्त होने वाले इवेंट पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में जिला टीकमगढ़ के थाना बलदेवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कनपुर पटोरी गाँव के पास मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से एक व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-11-2024 को रात्रि 06:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक जितेंद्र राजपूत पायलेट सुरेन्द्र सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से राजू तिवारी उम्र 45 वर्ष घायल हो गये थे। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बलदेवगढ़ पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू तिवारी करमोरा गाँव से गुलगंज ( छतरपुर ) जा रहे थे ।।