Bihar News बिहार रोहतास सासाराम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनिया कैमूर बिहार
मुबारकगंज मोहल्ले में छापेमारी करके पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन बरामद किया है पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है की पुलिस का गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स सासाराम लाने वाले हैं यह भी जानकारी मिली थी कि तस्करों ने हथियार और ड्रग्स छिपाने के लिए घरों के नीचे तहखाना बना रखे हैं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड रोहन कुमार उर्फ रोहन चंद्रवंशी भी शामिल है रोहन कुमार गोपाल चंद्रवंशी का 22 साल का बेटा है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम पीठियाओ निवासी अल्तमस उर्फ जैद अली झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलदाग गांव निवासी गांधी कुमार मुबारक गंज मोहल्ला निवासी धीरज कुमार विकास कुमार उर्फ पप्पू अनुराग राज दलेलगंज निवासी रंजीत कुमार चौक निवासी अतीक कुमार संजौली थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी कुंदन कुमार मोहल्ला करन सराय निवासी यस कुमार और एक नाबालिक शामिल है भारी मात्रा में हीरोइन और हथियार पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 1.882 किलोग्राम हीरोइन, एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल दो मैगजीन 7.6mm के 14 जिंदा कारतूस 9mm के 25 जिंदा कारतूस दो देसी बंदूक एक लोहे का धारदार तलवार एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू 3 क्रेडिट कार्ड तीन ATM कार्ड चार पैन कार्ड 19 एंड्राइड मोबाइल तीन कीपैड मोबाइल एक लैपटॉप एक टैब और 1 लाख 31 हजार 120 रुपए नगद बरामद किए गए हैं एसपी रोशन कुमार ने बताया कि अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों के संगठित अपराध को लेकर सासाराम में कई संदिग्ध ठिकानों पर सुबह 3 बजे से छापेमारी की गई है जहां से काफी संख्या में छोटे बड़े हथियारों के साथ मादक पदार्थ नगद रुपए क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड मोबाइल लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है। 40 कमरों का तहखाना एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस पूरे अवैध सिंडिकेट का गोपाल चंद्रवंशी का 22 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार उर्फ रोहन चंद्रवंशी मास्टरमाइंड है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि तस्करों ने घर के नीचे 40 कमरों का एक तहखाना बना रखा था।