Madhya Pradesh News नए ट्रैक्टर का पूजन कराने जटाशंकर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, टायर के नीचे आने से एक की मौत
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ जिले से जटाशंकर धाम जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की टायर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के लारौन गांव के रहने बाले दीपचंद कुशवाहा के घर नया ट्रेक्टर आया था। जिसका पूजन पाठ व कन्या भोज कराने के लिए घर और गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जटाशंकर धाम जा रहे थे तभी ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गहरवार के बढ़यारा के पास टैक्टर पर सवार रामकिशन पिता नाथु कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी लारौन जिला टीकमगढ़ टैक्टर से फिसल कर टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना लगते ही ईशानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।