ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News मिशन शक्ति के तहत पइंशा पुलिस द्वारा महिलाओ/बालिकाओं को सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया

रिपोर्टर जैबुल अहमद असरफ़ी कौशांबी उत्तर प्रदेश

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थाना मो0पुर पइन्सा के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 शैलेंद्र पांडेय, , म0का0 पूनम द्वारा ग्राम बीबिनिया पुर में जाकर ,मिशन शक्ति के तहत महिलाओ/बालिकाओं को साइबर अपराध व महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। नारी सम्मान,नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन बालिकाओ को गुड टच बेड टच के बारे मे समझाया गया। अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वूमन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन और महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button