Rajasthan News विधानसभा क्षेत्र सलूंबर के तहसील सराड़ा ग्राम पंचायत थाना गांव बण्डोली में विधानसभा क्षेत्र सलूंबर में
रिपोर्टर मुकेश पटेल सलूंबर राजस्थान
उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती शांति देवी जी मीणा के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के विधायक श्री उदयलाल डांगी वी उदयपुर जिला मंत्री डॉक्टर जय मीणा आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे एवं ग्रामवासीय एवं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता मौजूद है ग्रामवासी द्वारा विधायक महोदय का जिला मंत्री महोदय का पदाधिकारी का स्वागत किया गया पगड़ी पहनकर वल्लभनगर विधायक उदय लाल जी ने कहा कि स्वर्ग श्री विधायक अमृतलाल मीणा विधानसभा सलूंबर में बहुत ही शानदार कार्य करवाए हैं और जो कार्य उन्होंने वादा किया है अधूरे कार्य है उन्हें हम पूरा करेंगे केंद्र में श्री नरेंद्र जीमोदी जी की सरकार एवं राजस्थान में श्रीभजनलाल जी की सरकार बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है हमारे 10 महीना में अच्छा बजट हमें सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में मिला है और डांगी पटेल पाटीदार समाज बेणेश्वर धाम एक जाजम पर आने के बाद मुझे टिकट मिला है इसके लिए भी आपको मैं धन्यवाद करता हूं हमने सलूंबर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी कीप्रत्याशी स्वर्ग विधायक अमृतलाल जी मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती संता देवी जी को जीत करके हमें विधानसभा में भेजना है स्वर्ग अमृतलाल जी मीणा के जो अधूरे कार्य रहे हैं
वह उन्हें पूरा करेंगे डॉ जय मीणा ने कहा कि मैं आपसे कहने आई हूं कि हमारे श्री विधायक स्वर्गअमृतलाल जी मीणा आज हमारे बीच में नहीं रहे हैं लेकिन उनके जो अधूरे सपने हैं उन्हें श्रीमती शांता देवी जी पूरा करेगी आपको अधिक से अधिक वोटो से विजय बनाना है ग्राम वासियों ने कहा कि यह बीजेपी का गढ़ है यह पंचायत हमेशा बीजेपी प्लस में रहती है एम्स ग्राम वास ने समस्या बताइए महाराणा प्रताप की जयकारों से एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद की जयकारों से एवं भारत माता की जय के बाद बैठक संपन्न हुई