Uttar Pradesh News अलीगढ़ के खैर में चुनाव बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
रिपोर्टर आमिर ख़ान अलीगढ उत्तर प्रदेश
गांव से ढाई किलोमीटर दूर है पोलिंग बूथ दिव्यांगजनों बुजुर्गों को होती है परेशानी अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव सलेमपुर में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों ने अपने ही गांव में पोलिंग बूथ बनाने की मांग की है, और भूत ना होने के कारण वोट न देने की बात कही है क्या कहा है कि हमारे गांव में एक भी पोलिंग बूथ नहीं है। चुनाव में गांव के लोगों को ढाई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जन प्रतिनिधि गांव में पोलिंग बूथ बनाने का आश्वासन देते हैं हर बार उनकी अनदेखी कर दी जाती है। इसलिए उपचुनाव में चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। गांव के लोग धरने पर बैठ गए हैं ने कहा है कि जब भी प्रत्याशी या अधिकारी उनके गांव में आएंगे तो उनका विरोध करेंगे। गांव के विनोद चौहान ने बताया है कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना जारी रखेंगे। वही धरना जारी करने वालों में विनीत कुमार अत्रि, पवन चौधरी, प्रधान अमित अत्री, पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान व अन्य गांव के लोग बैठे हुए हैं।