Gujarat News अहमदाबाद स्थिति अमराइवादी मे महा गुजरात बौद्ध संघ द्वारा भव्य अद्भुत संवैधानिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया
रिपोर्टर जादव सुभाष भाई स्टेट चीफ गुजरात
सभी को बताते बेहद खुशी हो रही है कि दिनांक 03.11.2024 को सुबह 8.00 बजे से 11.30 बजे तक “प्रबुद्ध बुद्ध विहार, अमराइवाडी,अहमदाबाद स्थित राज्य गुजरात में “महा गुजरात बौद्ध संघ” द्वारा एक भव्य एवं अद्भुत “संवैधानिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह” का आयोजन किया गया था। जिसमे संघ के व्यवस्थापक माननीय आयुष्मान सिंहल बोधिधर्मन जी के सान्निध्य में अहमदाबाद जिले के 3 तहसील के कुल 37 सदस्यों को ” “संवैधानिक बुद्ध धम्म की दीक्षा” दी गई। यह समारोह की शुरुआत मैं दिक्षार्थीओ के हाथों से तथागत बुद्ध और बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प अर्पित कर के दीप प्रज्ज्वलित किया गया।उसके बाद उनको पंचाग प्रणाम और अनित्यता का सिद्धांत समझाया गया तथा त्रिशरण एवं पंचशील का संघायान किया गया। उसके बाद बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव की 22 प्रतिज्ञा का पठन किया गया। तत्पश्चात धम्म देशना दी गई।उसके बाद गुजरात धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2008,अनुसूचित जाति का 16.12.1991 का परिपत्र,और अनुसूचित जाति बौद्ध का एवं अल्पसंख्यक का प्रमाणपत्र कैसे लिया जाए उसकी विस्तृत जानकारी दी गई।तत्पश्चात समापन गाथा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
अंत में सभी को भोजन दान दिया गया।यह सुअवसर पर सभी दीक्षार्थीओ को और उनके परिवार को महा गुजरात बौद्ध संघ लाख लाख साधुवाद व्यक्त करते है।