Rajasthan News केंद्रीय विद्यालय में प्रबंधन समिति का आयोजन
रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान
पीएम केंद्रीय विद्यालय आबू पर्वत में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, डीआईजी आंतरिक सुरक्षा अकादमी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आबू पर्वत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष ने विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देने एवं सभी आवश्यक बुनियादी एवं संरचनात्मक जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया। प्रबंधन समिति सचिव एवं विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर महेंद्र कुमार सीओ आंतरिक सुरक्षा अकादमी, सुधीर कुमार डीसी आंतरिक सुरक्षा अकादमी, अफजल सिद्दीकी ग्रुप कैप्टन वायु सेना आबू पर्वत,थानाधिकारी सीआई सुरेश चौधरी, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष गीता अग्रवाल, इनर व्हील क्लब सचिव पिंकी बंसल, पर्यावरणविद् डॉ ए के शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण राम विश्नोई, सीबीईओ मृदुला व्यास, बीके बीरेंद्र भाई, , सविता दहिया, मुकेश टेलर सहित इनकम टैक्स एवं अन्य विभागों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों ने संगीत शिक्षिका रेखा व्यास के निर्देशन में स्वागत गीत एवं देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के अगवानी दल ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन मानसी दत्ता ने किया।