ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : सुलोचना परमार को प्रदेश महिला के अध्यक्ष पद पर किया नियुक्त
रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान
आबूरोड (सिरोही)। अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष महेन्द्र धवल ने अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा युवा महासभा का राजस्थान प्रदेश महिला के अध्यक्ष पद पर आबूरोड निवासी सुलोचना परमार को नियुक्त किया नियुक्ति के बाद परमार को सोशल मीडिया एवं कई संगठनों द्वारा बनाई का तांता लगा हुआ है।