Chattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया श्री वेद माता गायत्री महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन
रिपोर्टर रमाशंकर श्रीवास्तव छत्तीसगढ़
जगदलपुर कंगोली में श्री वेद माता गायत्री महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कहा कि कोई भी देश तभी मजबूत रह सकता है जब उसकी बुनियाद मजबूत हो। हमारे देश की बुनियाद हमारी सनातन परंपराओं में है। सनातन परंपरा हमें वसुधैव कुटुम्बकं की सीख देती है और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के द्वारा विद्यार्थियों को संस्कारी एवं राष्ट्रभक्त बनाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। पूरे देश में ग्रामीण स्तर से सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित है और अब महाविद्यालय की भी आवश्यकता है, इसके लिए भूमि पूजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अपने देश और राज्य की तरक्की के लिए बहुत जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को भी सनातन परंपरा के वही संस्कार प्रदान करें, जो हमें अपने शिक्षकों और अभिभावकों से मिले हैं।इस अवसर पर श्री वेद माता गायत्री के पदाधिकारी, विद्यालय के आचार्य, गणमान्य नागरिक और भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय विधायक श्री किरण देव और छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।