ये हमारा खून ले गए, हत्यारा रिश्तेदार ही है… ‘ दिल्ली में चाचा- भतीजे के डबल मर्डर पर बोले परिजन
दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर मामले में मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया है कि वारदात के वक्त वो घर की पहली मंजिल पर थे. उन्होंने कहा हमले के वक्त मैं घर पर ही था,खाना खा रहा था. हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है. मास्टरमाइंड मेरा ही भतीजा लगता है. दिल्ली के शाहदरा में दीपावली की रात जहां पटाखों की आवाज गूंज रही थी वहां पल भर में रोने और चीखने की आवाज गूंजने लगी थी. इलाके में मातम पसर गया. दरअसल,गुरुवार को एक परिवार अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था जब दो हथियारबंद लोग आए और एक 40 साल के शख्स और उसके 16 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं शख्स का 10 साल का बेटा घायल हो गया.पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसी ने इस कत्ल की साजिश रची थी. उसी ने शूटर हायर किया था, और मौका देखकर दीवाली की रात पहचान करवाने के बाद शूटर से गोली चलवाई.