अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में देहात थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

रिपोर्टर जमना प्रसाद चौबे दमोह मध्य प्रदेश

दमोह आम चोपड़ा स्थित केके ढाबा दिनांक 2/ 3 /2022 को पीछे हुई मारपीट में आरोपी द्वारा जगदीश यादव पिता कोमल यादव निवासी आमचोपरा को चाकू मारकर घायल कर दिया था चाकू मारने से पीड़ित जगदीश यादव को गंभीर चोटें आई थी जिला अस्पताल में पीड़ित को डॉक्टर द्वारा जबलपुर रेफर कर दिया गया था थाना दमोह देहात में पीड़ित के पिता कोमल यादव द्वारा सूचना दी गई जिसकी रिपोर्ट पर थाना में धारा 307 324 294 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

दमोह देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की तलाश हेतू रवाना किया गया जो दिनांक 3/3/2023 को उपनिरीक्षक आर ए पांडे चौकी प्रभारी जबलपुर नाका प्रधान आरक्षक दीपक प्रधान आरक्षक तुलसी पटेल आरक्षक राकेश द्वारा किशन तलैया के पास आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को माननीय बाल न्यायालय पेश किया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button