अपराधबिहारराज्य

Bihar News मोतीपुर CO को नौ हजार रिश्वत लेते निगरानी के टीम ने दबोचा , पन्द्रह दिनों से टीम ने बिछाया था जाल।

CO को रिश्वत लेते निगरानी के टीम ने दबोचा , लगातार रिश्वतखोरी की निगरानी को मिल रहे थे शिकायत ,करवाई के बाद मचा है हरकंप्प ।

रिपोर्टर दीपक कुमार मुज़फ़्फ़रपुर बिहार

मोतीपुर से कई को पूर्व में भी रिश्वत लेते पकड़ा गया है ,आज रिश्वत लेने में माहिर खिलाड़ी CO अपने कार्यालय में ही रिश्वत लेते थे ,यह आज खुल कर सामने अा गया है पन्द्रह दिनों से बिछाए गय थे जाल । Co पर लगातार मिल रहे थे रिश्वत खो री कि शिकायत। अरविंद अजित है नाम । पेंशन राशि को लेकर लिय थे रिश्वत ।पन्द्रह दिनों से बिछाए गय थे जाल। Co पर लगातार मिल रहे थे रिश्वत खो री कि शिकायत। अरविंद अजित है नाम। पेंशन राशि को लेकर लिय थे रिश्वत।मुज़फ़्फ़रपुर । बिहार के मुजफफरपुर जीला के मोतीपुर अंचल के अंचलाधिकारी अरविंद अजित को आज दोपहर बाद पटना कि टीम निगरानी विभाग के टीम ने पेंशन के लाभ दिलाने में नौ हजार रुपया लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है ,टीम में डीएसपी श्री विकास कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे। शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम लगातार पंद्रह दिनों से co को पकड़ने में जाल बिछाई थी । निगरानी में मोतीपुर के सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान को आरोपी बनाया गया था। मोतीपुर निवासी अजीत कुमार के पिता चौकीदार थे उनकी मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद पारिवारिक पेंशन मां को दिये जाने के लिए पीड़ित ने आवेदन दिया था। लेकिन पेंशन फॉर्म निर्गत करने लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।

 

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button